विचार क्रांति प्रोत्साहन परिषद् द्वारा मंदसौर के युवा हिमांशु को दिया भारत मानव सेवा रत्न सम्मान
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के पर्यावरण सेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा कार्यकर्ता हिमांशु पांडेय को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद् सिंगरौली द्वारा ” भारत मानव सेवा रत्न सम्मान – 2024″ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान परिषद् के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति, सिंगरौली,मध्यप्रदेश के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश भर में 13 क्षेत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें मंदसौर,मध्यप्रदेश के हिमांशु पांडेय का चयन पर्यावरण श्रेणी से हुआ है।
श्री हिमांशु पांडेय राष्ट्रीय सेवा योजना के अलावा नगर की सार्थक स्वयं सेवी संगठन से भी जुड़े हैं ओर पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में सक्रियता से योगदान कर रहे हैं ।
भारत मानव सेवा रत्न सम्मान – 2024 के लिए हिमांशु पांडेय के चयन पर राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिमांशु पांडेय एक सक्रिय पर्यावरण सेवक है, जो पर्यावरण के क्षेत्र में अपने कार्यों द्वारा निरंतर एक नया आयाम स्थापित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हिमांशु पांडेय को उत्कृष्ट पर्यावरण के लिए इसके पूर्व भी कई पुरस्कारों व सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति ने कहा कि – ” हिमांशु पांडेय के द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहनीय है, इस सम्मान से उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जो हमारे राष्ट्र के लिए अत्यंत सुखद होगा”
हिमांशु पांडेय का मिले इस विशिष्ट सम्मान के लिए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ.डी.सी. गुप्ता,जिला संगठक, रासेयो डॉ.के.आर. सूर्यवंशी,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनिल कुमार आर्य दशपुर प्राच्य शोध संस्थान निदेशक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पुरातत्व विद्वान डॉ कैलाश चंद्र पांडेय , जनपरिषद स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी डॉ घनश्याम बटवाल , सार्थक समूह अध्यक्ष एवं पर्यावरणविद डॉ उर्मिला सिंह तोमर , संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी , स्नातकोत्तर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी , जनपरिषद वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश जोशी , सी ए विकास भंडारी सक्षम संस्था सचिव डॉ रवींद्र पांडेय स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर अजीजुल्लाह ख़ालिद , राजाराम तंवर ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।