Prenatal Ceremony : थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म हुई!
Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म अदा कर पुलिस ने एक सामाजिक उत्थान का मैसेज दिया। इस रस्म में महिला आरक्षक का परिवार और उनका पति भी शामिल नहीं हो सका वजह थी उनकी भी ड्यूटी लग जाना।
बता दें कि दीनदयाल नगर थाने पर पहली पोस्टिंग लेकर 6-7 महीने पहले आई महिला आरक्षक शानू जमरा की गोद भराई की रस्म मंगलवार दोपहर को थाने में पूरी की गई जहां पुरे थाना परिसर को गुब्बारे और अन्य सामग्री से सजाया गया था और उमंग, उत्साह के साथ रस्म अदा की गई। बता दें कि महिला आरक्षक शानू का पीहर और ससुराल मध्य प्रदेश के मनावर के ग्रामीण क्षेत्र में हैं उनके पति यातायात थाने में पदस्थ हैं जिनकी मंगलवार को जावरा में ड्यूटी लग जाने की वजह से वह रस्म अदायगी में शामिल नहीं हो सके।
रस्म अदायगी में थाना प्रभारी रविन्द्र दंतोडिया सहित स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर महिला आरक्षक शानू की आंखें भर आई और वह बोली कि आज जो रस्म हुई उसमें स्टाफ का इतना प्यार मिला कि मुझे अपने परिवार के सदस्यों की कमी नहीं लगी।