बच्चों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए मुहिम,बगैर वैक्सीन के बच्चे पाए जाने पर स्कूल संचालकों पर होगी FIR

755

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: कोविड़ 19 के पॉजिटिव तथा एक्टिव मामलों की तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
दिशा निर्देश के अनुसार कोविड़ उपयुक्त व्यवहार का पालन अनिवार्य होगा जैसे मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित हों।

कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर नियमानुसार जुर्माना वसूली कार्रवाई होगी।
रतलाम जिले में भी बढ़ते मरीजों
को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सचेत और सतर्क है।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन इस समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि आप लोगों की गतिविधियां चलती रहना चाहिए।

उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले में जरा भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने स्कूल संचालकों और संस्थानों के संचालकों को निर्देशित किया है।बता दें कि 14 जनवरी 2021 से जिले में बच्चों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जिले भर में अभियान जारी है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम कहते हैं कि यदि किसी स्कूल या संस्थान में 15 वर्ष से 17 वर्ष आयु के बगैर वैक्सीन के बच्चे पाए गए तो संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध f.i.r. की जाएगी उसके विरुद्ध धारा 188 एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाकर प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस शनिवार,रविवार को बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए बड़ा अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है,अत संस्था प्रमुख सुनिश्चित करें कि इस अभियान में उनके यहां के सभी बच्चे शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो जाएं।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कोरोना से सचेत व सतर्क रहने के लिए एक विडियो जारी किया है जिसके माध्यम से जिले की जनता के लिए अपील की है।