फिर आंदोलन कर सकते हैं बिजली कम्पनी के आउटसोर्स कर्मचारी

718
फिर आंदोलन कर सकते हैं बिजली कम्पनी के आउटसोर्स कर्मचारी

भोपाल: प्रदेश के बिजली आउटसोर्स कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलन पर जा सकते हैं। इसकी वजह बिजली कम्पनी द्वारा जनवरी माह में अब तक सैलरी, पीएम और बोनस की किश्त नहीं दिया जाना है। कर्मचारियों में नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्टेट करने के लिए नोटिस देने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और कर्मचारियों की समस्या जस की तस है।
मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के बैनर तले कर्मचारी आंदोलन करेंगे। संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने बताया कि भोपाल के करीब एक हजार कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन नहीं मिला है जबकि जनवरी महीने के 14 दिन गुजर चुके हैं। भोपाल और ग्वालियर डिवीजन के 10 हजार कर्मचारियों को बोनस की तीसरी किश्त नहीं मिली है।