सुशासन लाने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेंगे प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

705

भोपाल.लोक प्रशासन में उत्कृष्टता लाने के लिए बेहतर काम करने वाले मध्यप्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए बीस जनवरी से आवेदन बुलाए गए है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए आॅनलाईन आवेदन बुलाए है। चार फरवरी तक आॅनलाईन आवेदन भारत सरकार की वेबसाईट डीएआरपीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर सबमिट किए जा सकेंगे।चयनित प्रतिभागियों को 21 अप्रैल 2022 को ये पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

इन क्षेत्रों में काम के लिए पुरसकार- देशभर के सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ये पुरस्कार जिन क्षेत्रों में दिए जाने है उनमें जनता को जनभागीदारी और पोषण अभियान में सहभागिता के लिए प्रेरित करने, खेलो इंडिया योजना के तहत खेलों में बेहतर प्रस्तुतिकरण के लिए, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में डिजिटल पेमेंट और गुड गर्वनेंस के क्षेत्र में किए गए बेहतर कामो के लिए ये आवेदन दिए जा सकेंगे।