Methi Water Health Benefits : खाली पेट मेथी का पानी पीने से होंगे ये फायदे

115

Methi Water Health Benefits : खाली पेट मेथी का पानी पीने से होंगे ये फायदे

मेथी भारतीय किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.  गर्भवती महिलाओं को मेथी दाना ना लेने की  पारंपरिक मान्यता है .

सुबह खाली पेट मेथी वाला पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. अगर आप सुबह चाय और कॉफी पीने की जगह खाली पेट मेथी वाला पानी पीते हैं तो शरीर को कई हैरान करने वाले लाभ मिल सकते हैं. मेथी भारतीय किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रोज सुबह मेथी वाला पानी पीना सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है. मेथी वाले पानी का सेवन करने से वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं. इतना ही नहीं इससे डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज के रोगियो के लिए मेथी को काफी गुणकारी माना जाता है. आपको बता दें कि मेथी में सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे मिनरल्स और विटामिन ए, बी और सी भी पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, स्टार्च, शुगर, फॉस्फोरिक एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मेथी वाला पानी पीने के फायदे.

IMAGE 1721630092

 

मेथी वाला पानी पीने के फायदे- (Methi Pani Peene Ke Fayde)

1. डायबिटीज-

मेथी में भरपूर मात्रा में फाइबर्स, प्रोटीन, स्टार्च, शुगर, फॉस्फोरिक एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. डायबिटीज के मरीज सुबह मेथी वाले पानी का सेवन कर सकते हैं.

2. मोटापा-

मेथी पानी पीने के बाद शरीर में हीट पैदा होती है जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट मेथी वाले पानी का सेवन कर सकते हैं.

3. डैंड्रफ-

ठंड के मौसम में बालों में डैंड्रफ की समस्या काफी देखने को मिलती है. मेथी में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं. मेथी पानी का प्रतिदिन सेवन करने से बालों को हेल्दी रखा जा सकता है. इसके सेवन से बालों की डैंड्रफ को आसानी से दूर किया जा सकता है.

4. पाचन-

अगर आप सुबह खाली पेट मेथी वाला पानी पीते हैं तो आप कब्ज की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं. अपच की समस्या को दूर करने के लिए आप मेथी के पानी का सेवन कर सकते हैं.

Comments(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.यह लेख आयुर्वेद और  हर्बल जानकारी के लिए है .अपनी सेहत और तासीर के अनुसार चिकित्सक के परार्मश से ले .

Amaranthus Cruentus or Red Bhaji :जितनी सुंदर यह दिखती है,उससे कहीं अधिक स्वादिष्ट होती है! 

Uric Acid : क्या आप यूरिक एसिड की समस्या से पीड़ित हैं ? इन फलों का सेवन करें .