MD Smuggler Caught : डेढ़ लाख रुपए की 50 ग्राम MD के साथ 1 तस्कर कार सहित पकड़ाया!

541

MD Smuggler Caught : डेढ़ लाख रुपए की 50 ग्राम MD के साथ 1 तस्कर कार सहित पकड़ाया!

Ratlam : एसपी अमित कुमार नशीले पदार्थों के खरीदार और बेचने वालों के साथ-साथ नशीले पदार्थों का उपयोग करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर है। एसपी का कहना हैं कि ढोढर में आज ही एक आरोपी को पकड़ कर उससे डेढ़ लाख रुपए की 50 ग्राम एमडी जप्त की गई है। हम मादक पदार्थों को लेकर तस्करों की जो बेकवर्ड और फार्वड लिंक हैं उसकी भी पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस की लगातार एमडी और मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई चल रही हैं।

सोमवार को एमडी की तस्करी की सूचना पर थाना रिंगनोद के थाना प्रभारी स्वराज डाबी के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें टीम के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम मीणा ने अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर सोमवार को ढोढर के बरखेड़ी फंटा से आरोपी अहमद रजा उर्फ गोलू शेख (26) पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नुखां निवासी ढोढर जिला रतलाम को उसकी सेलेरियो कार नंबर MP 43 CB 4128 में मादक पदार्थ 50 ग्राम MD के साथ गिरफ्तार किया आरोपी से जप्त एमडी की कीमत डेढ़ लाख रुपए और पकड़ी गई कार 5 लाख रुपए है।

मामले में थाना रिंगनोद पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 457/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस आरोपी गोलू शेख से जप्त MD ड्रग्स कहां से लाया और किसे देने जा रहा था पूछताछ कर रही है। आरोपी न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य संलिप्त आरोपीयों की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक स्वराज डाबी एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम मीणा, राहुल उपाध्याय, नरेन्द्र सिंह जगावत, नरेन्द्र सिंह हाडा, शोभाराम वर्मा, जितेन्द्र व्यास तथा सैनिक छत्रपाल की भूमिका रही।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार-