बच्चों की पिटाई, धार्मिक नारे लगवाने के मामले में ओवैसी व कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर उठाया सवाल!

आरोपी गिरफ्तार भेजा बाल संप्रेक्षण गृह, वीडियो बनाने वाले की तलाश!

678

बच्चों की पिटाई, धार्मिक नारे लगवाने के मामले में ओवैसी व कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर उठाया सवाल!IMG 20241208 WA0036

Ratlam : पिछले दिनों शहर में मुस्लिम समाज के 3 बच्चों को मारने और उनसे धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गुरुवार को समाजजनों ने माणकचौक थाना घेरा था।

 

पुलिस ने मामले 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जिसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया और वीडियो बनाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

अब यह मामला गरमाता नजर आ रहा हैं एआईएमआई (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया नेत ने इस मामले में एक्स हेंडल पोस्ट करते हुए उसमें लिखा हैं कि यह कैसा समाज हैं, जिसमें लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते बल्कि गैर मजहब के लोगों से मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं। वहीं सुप्रिया नेत ने धर्म के ठेकेदारों पर सवाल उठाए हैं।