Eye Donation : श्रीमती शिरोमणि देवी जैन की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

119

Eye Donation : श्रीमती शिरोमणि देवी जैन की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

 

Ratlam : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर निवासी स्वर्गीय जवाहर लाल की धर्मपत्नी, रमेशचंद्र, प्रकाशचंद्र की भाभीजी कैलाश चंद्र, अनिल कुमार, महावीर कुमार, विजय कुमार की काकी जितेंद्र, निलेश, मनीष, भावेश की बड़ी मम्मी सुशील कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार की माताजी एवं शम्मी आदित्य की दादी एवम् अर्श की

परदादी श्रीमती शिरोमणि जैन का निधन मंगलवार सुबह हो जाने पर परिजनों की स्वप्रेरणा से बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी डॉ जीएल ददरवाल को सूचित किया गया जिन्होंने जैन परिवार के घर पहुंचकर मृतात्मा का कार्निया लिया।

IMG 20241211 WA0077 IMG 20241211 WA0078

और गीता भवन न्यास की और से मृतात्मा के परिजनों को नेत्रदान करने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन, नगरवासी सहित समाजसेवी मौजूद रहें जिन्होंने मृतात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की!