Civil Judge : जावरा की बेटी ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सिविल जज की परीक्षा में 11वीं रैंक पाकर किया नाम रोशन!

736

Civil Judge : जावरा की बेटी ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ सिविल जज की परीक्षा में 11वीं रैंक पाकर किया नाम रोशन!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा की युवा और प्रतिभावान मातृशक्ति शारदा पिता देवेन्द्र शर्मा निवासी लालागली ने छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा वर्ष 2024 में 11वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया हैं।

शारदा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जावरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्राप्त की और विधि स्नातक (BA.LLB.) की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू लॉ कॉलेज मंदसौर से पूरी की। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि पूरे जावरा को गौरवान्वित किया हैं। बता दें कि शारदा शर्मा स्वर्गीय प्रहलाद शर्मा (पूर्व व्याख्याता- आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा) की सुपाैत्री हैं।

IMG 20241214 WA0095

शारदा ने बताया कि मेरी यह सफलता परमपिता परमात्मा एवं गुरुदेव की कृपा तथा मेरे दादाजी-दादीजी, माता-पिता के शुभाशीर्वाद एवं परिवारजनों की शुभकामनाएं तथा सहयोग और मंदसौर स्थित ला सक्सेस प्वाइंट कोचिंग सेंटर की मेरी कोचिंग शिक्षिका श्रीमती डॉक्टर रुचि कुंवर देवड़ा के अविस्मरणीय मार्गदर्शन, सहयोग एवं आशीर्वाद तथा मेरे अटूट विश्वास व परिश्रम का परिणाम हैं!सिविल जज बनकर मैं न्याय के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहती हुं!

उनकी इस उपलब्धि पर जावरा के नागरिकों, रिश्तेदारों और मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया हैं। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने शारदा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

IMG 20241214 WA0096

शारदा शर्मा की इस ऐतिहासिक सफलता ने जावरा की युवतियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का नया स्रोत प्रस्तुत किया है।

जावरा की इस बेटी ने दिखा दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं।