Couple Committed Suicide : कर्ज में डूबी दंपत्ति ने आत्महत्या की, दोनों के शव अलग-अलग कमरों में मिले!
Sahibabad (Ghaziabad) : यहां के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो में एक दंपति का शव अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटका मिला। जब मृतक का भाई फोन नहीं उठाने पर घर पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या समेत सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। दंपति पर लाखों का कर्ज होने की बात सामने आई है। मंगलवार रात को घर में दंपति के शव अलग-अलग कमरों में फांसी पर लटके मिले।
दूसरी जगह रहने वाले पिता ने फोन लगाया और नहीं उठाने पर मृतक का छोटा भाई घर पहुंचा तो घटना का पता चला। बताया गया कि भाई जैसे ही कमरे में अंदर पहुंचा तो वह चीख-चीखकर रोने लगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पंकज कुमार गुप्ता, पत्नी रीना के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल, थाना प्रभारी शालीमार गार्डन नरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। जांच में पता चला कि दोनों अलग-अलग कमरों में फंदे पर पंखे से लटके हुए थे। मुख्य दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि उनका एक 12 साल का बेटा है। जिसे वह पास में रहने वाले पिता के घर छोड़ आए थे। पिता लगातार पंकज को फोन कर रहे थे, उन्होंने फोन नहीं उठाया।
उन्होंने छोटे बेटे को फोन करके जानकारी दी। छोटा भाई शालीमार गार्डन स्थित पंकज के घर पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस जांच में सामने आया कि दंपति पर लाखों का कर्ज था। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों से भी जानकारी की जा रही है।