Theft in TI’s House: भोपाल में शिवाजी नगर के आसपास लगे 50 से अधिक CCTV कैमरों की पड़ताल जारी

61

Theft in TI’s House: भोपाल में शिवाजी नगर के आसपास लगे 50 से अधिक CCTV कैमरों की पड़ताल जारी

भोपाल:शहर के शिवाजी नगर स्थित सरकारी आवास में रहने वाले भोपाल क्राइम ब्रांच के TI अशोक मरावी के सरकारी आवास में चोरी होने के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिकायत के बाद अब पुलिस ने शिवाजी नगर सहित टीआई के घर के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। इसमें दो से तीन संदिग्ध लोगों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस को एक शंका और है कि TI के किसी परिचित ने इस घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में वे TI मरावी से पूछताछ कर शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे के लगभग अशोक मरावी क्राइम ब्रांच आॅफिस में थे। उनकी पत्नी किरण पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में पदस्थ हैं। वे सुबह ही पीटीआरआई स्थित कार्यालय निकल गई थीं। बेटा स्कूल गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। इस बीच बदमाश ने वारदात की।

TI दोपहर में बेटे को स्कूल से घर छोड़ने आए, तब चोरी का पता चला।गई। आरोपी ने एक लाख रुपए कैश, सोने की चेन और अंगूठी चोरी गई है। इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।