Smuggler Arrested: 7 अवैध पिस्टल, 4 देशी कट्टे और 11 अवैध हथियार के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार,सप्लायर सिकलीगर भी हुआ फरार

2 लाख 35 हजार रूपये के है अवैध हथियार, पूछताछ और जाॅच में और भी बडे खुलासे

149

Smuggler Arrested: 7 अवैध पिस्टल, 4 देशी कट्टे और 11 अवैध हथियार के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार,सप्लायर सिकलीगर भी हुआ फरार

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की गोगांवा पुलिस ने आज अवैध हथियार की धरपकड को लेकर बडी कार्यवाही की है। पुलिस ने पंजाब के एक अवैध हथियार तस्कर के पास से 7 देशी पिस्टल 4 देशी कट्टे कुल 11 अवैध हथियार जप्त किये है। पंजाब का ही एक तस्कर मौके से फरार हो गया है। अवैध हथियार की कीमत दो लाख 35 हजार रूपये के बताई जा रही है।

 

गोगांवा थाने के बिलाली गांव के पास स्विफ्ट कार से अवैध हथियार ले जाते हुए आरोपी गगनदीप निवासी बालाचौर पंजाब को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके साथी सुनील और अवैध हथियार सप्लाय करने वाले फरार आरोपी विशाल सिकलीगर निवासी सिगनूर थाना गोगांवा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी को लेकर एसपी धर्मराज मीना ने बताया की गोगांवा थाना पुलिस ने गगनदीप निवासी बालाचौर थाना नवाशहर पंजाब का रहने वाला है। मुखबिर और सोशल नेटवर्किंग के जरिये गोगांवा पुलिस ने हथियार तस्कर को पकडा है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को लेकर जाॅच कर रही है।

IMG 20241222 WA0119

आरोपी का एक साथी सुनिल और अवैध हथियार सप्लायर विशाल सिकलीगर निवासी सिगनूर फरार है। पुलिस दोनो आरोपी की तलाश कर रही है। खरगोन के सिकलीगर विशाल का पिता जेल में बंद है।

IMG 20241222 WA0130

एसपी ने धर्मराज मीना का कहना है की पंजाब के गगनदीप से पूछताछ में और भी बडे खुलासे हो सकते है।