Major IPS Reshuffle: UP में 9 जिलों के SP सहित 15 अधिकारियों के तबादले, अमेठी के SP हटाए गए,2018 बैच के IPS बने SP 

54
IPS Reshuffle

Major IPS Reshuffle: UP में 9 जिलों के SP सहित 15 अधिकारियों के तबादले, अमेठी के SP हटाए गए,2018 बैच के IPS बने SP 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कल रात बड़े पुलिस प्रशासन में फेरबदल के तहत नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) समेत 15 IPS अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग के आदेश दिए।

बहराइच, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, देवरिया और हाथरस के SP बदले गए हैं।

IMG 20241223 WA0043

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

 

डॉ. अजय पाल (IPS:2011) , एसपी, जौनपुर को स्थानांतरित कर प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया गया है।

डॉ. कौस्तुभ (IPS:2015) , एसपी, अंबेडकर नगर को एसपी, जौनपुर के पद पर तैनात किया गया है।

केशव कुमार (IPS:2017) , डीसीपी, लखनऊ कमिश्नरेट को एसपी, अंबेडकर नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

2015 बैच की IPS अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक एसपी, कासगंज को स्थानांतरित कर एसपी, अमेठी के पद पर तैनात किया गया है।

कानपुर नगर कमिश्नरेट की डीसीपी अंकिता शर्मा (IPS:2018) को कासगंज का एसपी बनाया गया है।

अनूप कुमार सिंह (IPS: 2014) , एसपी, अमेठी को कमांडेंट, 35 बटालियन पीएसी, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विक्रांत वीर (IPS:2014) , एसपी, बलिया को एसपी, देवरिया के पद पर तैनात किया गया है।

लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी डॉ. ओमवीर सिंह (आईपीएस-एसपीएस:2014) को एसपी बलिया के पद पर तैनात किया गया है।

लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी राम नयन सिंह (आईपीएस-एसपीएस:2016) को एसपी बहराइच के पद पर तैनात किया गया है।

चिरंजीव नाथ सिन्हा (आईपीएस-एसपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, बाराबंकी को एसपी, हाथरस के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

प्राची सिंह (आईपीएस:2017) , एसपी, सिद्धार्थनगर को सेनानायक, 32 बटालियन, पीएसी, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन (IPS:2013) को एसपी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात किया गया है।

संकल्प शर्मा (IPS:2012) , एसपी, देवरिया को डीसीपी, लखनऊ कमिश्नरेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

वृंदा शुक्ला (IPS:2014) , एसपी, बहराइच को एसपी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ (1090) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

निपुण अग्रवाल (IPS:2017) , एसपी, हाथरस को डीसीपी, लखनऊ कमिश्नरेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है।