Good News: श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए राज्य सरकार देगी डबल छात्रवृत्ति, SC-ST, OBC, अल्पसंख्यक कल्याण की छात्रवृत्ति भी मिलती रहेगी

65

 

Good News: श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए राज्य सरकार देगी डबल छात्रवृत्ति, SC-ST, OBC, अल्पसंख्यक कल्याण की छात्रवृत्ति भी मिलती रहेगी

भोपाल: मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से तो उन्हें छात्रवृत्ति मिलेगी ही साथ ही भवन निर्माण कर्मकार मंडल अलग से भी ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ देगा याने वे अब दोहरी छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकेंगे। श्रम विभाग ने इसके लिए नियमों में बदलाव कर दिया है।

राज्य सरकार समाज के विभिन्न वर्गो के लिए अलग-अलग योजनाएं संचालित करती है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों से अलग-अलग वर्ग के हितग्राहियों को एक बार ही राज्य सरकार की किसी एक योजना में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति स्कूली और कॉलेजों में अध्ययनरत बच्चों को दी जाती है। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों को अभी तक इस शर्त पर मंडल से अलग से छात्रवृत्ति दी जाती थी कि वे उस शैक्षणिक सत्र में अन्य शासकीय विभागों जैसे जनजातीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और अन्य विभागों से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर रहा हो।

अब श्रम विभाग ने पंजीकृत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों की संतानों के लिए स्कूल छात्रवृत्ति योजना 2024 में संशोधन कर दिया है। अब इस योजना की कंडिका चार जी में बदलाव किया गया है। इसमें अब यह प्रावधान कर दिया गया है कि इस योजना के तहत किसी भी शैक्षणिक सत्र हेतु ऐसे छात्र-छात्रा भी पात्र होंगे जिनके द्वारा उस शैक्षणिक सत्र हेतु अन्य शासकीय विभागों जैसे जनजातीय कार्य विभाग, अनसूचित जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अन्य विभागोें से छात्रवृत्ति का लाभ ले रहा हो तो भी उसे पंजीकृत भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों की संतानों हेतु स्कूल छात्रवृत्ति योजना 2024 का लाभ मिल सकेगा।

2018 से नहीं मिल रही श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति-

भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को 2018 के पहले पचास प्रतिशत अटेंडेंस, साठ फीसदी पिछली कक्षा में अंक प्राप्त करने और अन्य किसी योजना का लाभ नहीं लेने पर कक्षा नौ से बारह के लिए सौ रुपए से बारह सौ रुपए सालाना छात्रवृत्ति दी जाती थी। वर्ष 2018 से इस योजना में श्रमिकों के बच्चोे को लाभ नहीं दिया जा रहा था । उच्च शिक्षा में तो शासन की अन्य योजनाओं की तरह अन्य वर्ग के हितग्राहियो की तरह फीस माफी का लाभ मिलता था लेकिन स्कूली बच्चे इससे वंचित थे। अब श्रम विभाग ने अनुसूचित जाति विभाग की तर्ज पर पहली से बारहवी तक पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को सौ रुपए से 28 सौ रुपए तक सालाना छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्णय लिया है। इसमें उन्हें अन्य विभागों से मिल रही योजना का लाभ तो यथावत मिलता रहेगा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को अपनी ओर से भी दोहरी छात्रवृत्ति का लाभ देगा।