Eye Donation : बढ़ती जागरूकता: 24 घंटे में 3 नेत्रदान, 6 लोगों को मिलेगा उजियारा! 

शहर एवम ग्रामीण क्षेत्र में 2 पुरुष और 1 महिला का हुआ नेत्रदान!  बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर ददरवाल के हाथों 603 नेत्रदान सम्पन्न!

203

Eye Donation : बढ़ती जागरूकता: 24 घंटे में 3 नेत्रदान, 6 लोगों को मिलेगा उजियारा! 

Ratlam : शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 3 नेत्रदान सम्पन्न हुए यह जिले के जागरूक समाजसेवी और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की सक्रियता और जागरूकता का परिणाम है। पहला नेत्रदान ग्राम प्रीतमनगर 85 वर्षीय बसंतीलाल जैन के निधन पर समाजसेवी सुदीप परमार (धराड़), सुरेश पाटीदार, शलभ अग्रवाल की प्रेरणा से उनके सुपुत्र राजेश जैन, अजीत जैन एवम परिजनों ने नेत्रदान की सहमति प्रदान की सूचना मिलते ही नेत्रम संस्था के शीतल भंसाली, आशीष काबरा ने बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया सूचना मिलने पर डॉक्टर ददरवाल प्रितमनगर पंहुचे और नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

दूसरा नेत्रदान ग्राम जूना रूपाखेड़ा निवासी श्रीमती अन्नुबाई, श्रीमती तेजीबाई, श्रीमती रामकन्या बाई पाटीदार की माताजी 110 वर्षीय श्रीमती कंकुबाई पाटीदार के निधन पर समाजसेवी सुरेश पाटीदार, मोतीलाल पाटीदार, मोहन पाटीदार ने उनके दोहते ताराचंद पाटीदार, जमनालाल पाटीदार एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी उपरोक्त दोनों नेत्रदान में परिजनों की सहमति मिलने के पश्चात गीता भवन न्यास बडनगर के डॉक्टर जीएल ददरवाल ने चंचल पाटीदार, मोहन राठौड़ मनीष तलाच के सहयोग से मृतक के नेत्रदान सम्पन्न हुए।

तीसरा नेत्रदान सुबह-सुबह अर्पिता त्रिवेदी देहदानी परिवार की सदस्य द्वारा डोंगरे नगर निवासी स्वर्गीय सुखराम नायक (दातला) उम्र 86 वर्ष के नेत्रदान के लिए उनके सुपुत्र कैलाश नायक से स्वीकृति मिलने पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर अनीता मुथा के निर्देश पर नेत्र विभाग प्रभारी डॉक्टर रशेंद्र सिसोदिया की सहमति से टेक्नीशियन टीम के विनोद कुशवाह, भावना खन्ना को अपनी कार से मीनू माथुर लेकर मृतक के निवास पर पहुंचे। और नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत, शलभ अग्रवाल, नवनीत मेहता, समाजसेवी गोविन्द काकानी, पवित्रा पाटीदार एवं परिजनों की उपस्थिति में नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करवाकर परिजनों को प्रशस्ति पत्र भेट किया गया। और लिए गए नेत्र रतलाम से चार्टर्ड बस के माध्यम से इंदौर रवाना किए गए। नेत्रम संस्था, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, गीता भवन न्यास बडनगर, डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कालेज के सदस्यों ने जैन परिवार, पाटीदार परिवार एवम नायक परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।