
Murder of Doctor : इंदौर में होम्योपैथी डॉक्टर की 3 नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की!
Indore : तीन बदमाशों ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे होम्योपैथ डॉ सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू (28) को बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर गोली मारी। वे कैंट रोड स्थित अपने घर पर ही जीवन ज्योति नाम से क्लिनिक चलाते थे। घटना के बाद डॉक्टर को पहले संकल्प अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें यूनिक अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसीपी रुबीना मिज्वानी के मुताबिक डॉक्टर को बदमाशों ने एक गोली मारी है। वहीं, पहले बताया जा रहा था कि बदमाश नकाब में थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि चेहरा पूरी तरह कवर नहीं था। वे दवा लेकर निकले, फिर लौटे और गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक तीन बदमाश सर्दी-जुकाम का इलाज कराने के बहाने क्लिनिक में आए थे। वे दवा लेकर बाहर निकले और कुछ ही मिनटों में चेहरे पर नकाब चढ़ाकर लौटे और डॉक्टर पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी। फौरन उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके।

मीनेश अस्पताल में नौकरी करते
पुलिस के मुताबिक, डॉ सुनील साहू मीनेश अस्पताल में नौकरी करते थे। शाम को वे कुंदन नगर में क्लिनिक चलाते थे। बदमाशों ने क्लिनिक पहुंचकर पर्ची कटाई, 450 रुपए फीस चुकाई और डॉक्टर को दिखाकर दवाई लेकर बाहर निकल आए। उस वक्त वार्ड बॉय के अलावा दो–तीन मरीज और थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
डेढ़ साल पहले शादी हुई
डॉ साहू की शादी डेढ़ साल पहले ही सोनाली से हुई थी। उनके बच्चे नहीं है। ससुर बाबूलाल सब्जी का कारोबार करते हैं। ससुर के मुताबिक घटना के समय वे और बेटी सोनाली परस्पर नगर स्थित घर पर ही थे। सुनील आमतौर पर 9.30 बजे तक घर आ जाते हैं, इसलिए वे खाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे। इस बीच सोनाली के पास खबर आई कि सुनील को किसी ने गोली मार दी है। शुरुआती जांच में डॉ साहू का किसी से कोई विवाद सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





