मंदसौर – कोरोना संक्रमण बढ़ा एक साथ 12 पॉजिटिव – ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक – गाइडलाइन पालन की अपील

858

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज़ बढ़ने लगे हैं। हालांकि गंभीर रोगी नहीं हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में नये संक्रमित मिलना चिंताजनक है।

स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से अपील की है कि सावधानी बरतें और गाइडलाइन का पालन करें।

सोमवार शाम की अंतिम जांच रिपोर्ट में एकसाथ 12 नये पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इनमें नारायणगढ़, पहेड़ा, मल्हारगढ़, सुवासरा, भानपुरा, शामगढ़, रिच्छालालमुंहा और मंदसौर के मरीज शामिल हैं। जिले के सभी क्षेत्रों से नये संक्रमित सामने आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के सेम्पल लेकर जांच में जुट गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम तक 580 आरटीपीसीआर और 69 रेपिड टेस्टिंग हुई । अभी 200 से अधिक सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 29 हो गये हैं। तीसरी लहर में पॉजिटिव की संख्या भी बढ़कर 56 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की अधिकृत जानकारी में तीनों लहर में 3 लाख 11 हजार से अधिक सेम्पल टेस्टिंग हुई है। जिसमें 9 119 पॉजिटिव रोगी मिले, अबतक 8960 उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं। कोरोना से 130 की मृत्यु दर्शायी गई है।

कलेक्टर गौतमसिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पांडेय द्वारा जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय अनुसार मास्क लगाने और गाइडलाइन पालन पर जोर दिया जा रहा है। नगर निकायों में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। मंदसौर एवं गरोठ जेल में कैदियों से मिलना 31 मार्च तक प्रतिबन्धित किया है। शासकीय और अशासकीय विद्यालय बंद किये हैं|

मंदसौर जिले में वर्तमान में संक्रमित अभी कम सामने आये हैं परन्तु मात्र 30 किलोमीटर दूर स्थित प्रतापगढ़ में सैंकड़ों संक्रमित मिल रहे हैं। रतलाम, जावरा, नीमच में भी कोरोना पॉजिटिव बड़ी संख्या में आये हैं। इसलिए चिंता बढ़ रही है।

कोविड टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है। जिले में लक्ष्य के अनुसार घर घर दस्तक देकर वेक्सिनेशन किया जा रहा है। किशोरावस्था के टीके भी अब घरों में पहुंच कर लगाये जा रहे हैं।

चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ, फ्रंट लाइन वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ के योगदान की सराहना भाजपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंदसौर वैक्सीन केन्द्र पर पहुंच कर की। डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया।

सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी, डॉ प्रज्ञा पाटीदार ने श्री विजयवर्गीय को जानकारी दी।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर ने बताया कि बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिये जिले में 51 फ़ीवर क्लिनिक चल रहे हैं। 15 हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर में 1150 बेड तैयार किये हैं। मंदसौर, नारायणगढ़, गरोठ, सुवासरा सहित 7 ऑक्सीजन प्लान्ट के परीक्षण कर तैयार किये हुए हैं। 530 कि लगभग ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर 5 लीटर और 10 लीटर के उपलक्ष्य हैं। अबतक मिले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और मेडिकल किट भी दी गई है।
आईसीयू वार्ड, बच्चों के लिये विशेष वार्ड तैयार किये हैं।

डॉ राठौर के मुताबिक जिले में अबतक 206 लोग विदेश से आये हैं , जिनमें 5 पॉजिटिव मिले हैं। ओमिक्रोन वेरिएंट की मरीज़ में पुष्टि हुई है।

आपने कहा घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाया गया है। परन्तु लापरवाही नहीं करें। सोशल डिस्टेंस, मास्क का पालन करें। भीड़ नहीं करें।

इधर देखने में आरहा है कि सब्जी मंडी, कृषि उपज मण्डियों, अन्य कार्यक्रमों में एक साथ लोगों का जमावड़ा होरहा है । संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।