सिंहस्थ में कैसे करेंगे क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, ट्राफिक,महाकुंभ से सीख कर आ रहे प्रदेश के अफसर

80

सिंहस्थ में कैसे करेंगे क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, ट्राफिक,महाकुंभ से सीख कर आ रहे प्रदेश के अफसर

उज्जैन:उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए वह प्रयोगराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों से भी सीख रही है। महाकुंभ में पुलिस के आला अफसर सिंहस्थ में क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, ट्राफिक सहित पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाएं देखने जा रहे हैं, यदि ये व्यवस्थाएं बेहतर साबित हुई तो सिंहस्थ में कुंभ की तर्ज पर ही पुलिसिंग की कई व्यवस्थाएं होंगी।

गौरतलब है कि यहां पर एडीजी उज्जैन उमेश जोगा और उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अफसर प्रयागराज गए हुए हैं। यहां पर तीन दिन तक वे व्यवस्थाएं देखेंगे।

एडीजी उमेश जोगा ने बताया कि तीन दिवसीय इस दौरे में पुलिस दल यहां की व्यवस्थाएं देख रहा है। यदि ये व्यवस्था अच्छी रही तो इन्हें सिंहस्थ में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें डिजास्टर मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट के साथ ही पार्किंग और ट्रॉफिक व्यवस्था विशेष रूप से हम देख रहे हैं। इसके साथ ही प्रयागराज पुलिस ने पहली बार यहां पर सायबर अटैक के बचने के लिए अपना प्लान बनाया है। यह प्लान हम सिंहस्थ में भी लागू करेंगे, ताकि वहां पर किसी तरह की सायबर अटैक न हो।

इसके साथ ही यातायात को लेकर सड़कों का चौड़ीकरण, रेल और बस से आने वाले श्रद्धालुओं को किस तरह से सुविधाएं दी जाएगी इसे देखा जा रहा है। निजी वाहनों की पार्किंग कैसे और कहां-कहां करवाई जा रही है। कितनी जगह में सुव्यवस्थित पार्किंग होगी। वाहनों के निकलने के लिए यातायात व्यवस्था कैसी की जाएगी। इसके साथ ही आग से निपटने के लिए क्या किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति इसमें गुम जाता है तो कम समय में उसे कैसे खोज सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर जागरुकता अभियान भी कैसे चलाया जाएगा। वहीं किसी श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ जाती है तो हेल्थ को लेकर क्या सुविधाएं रहेंगी। वहीं पुलिस का इतनी भीड़ में रेडियो नेटवर्क भी देखा जा रहा है। कुंभ में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को यहां पर तैनात किया जा रहा है। उनके मेस की क्या व्यवस्था है। यह भी देखा जा रहा है।