Panna Tiger Reserve: बाघ को अपनी ओर बढ़ता देख पर्यटकों के छूटे पसीने!

सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा डर और रोमांच से भरा शानदार वीडियो

289

Panna Tiger Reserve: बाघ को अपनी ओर बढ़ता देख पर्यटकों के छूटे पसीने!

पन्ना: बाघों का दीदार करने देश विदेश के सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं। और बाघों को देखकर आनंदित होते हैं। लेकिन जब कोई बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ने लगे तो कैसा लगेगा, पन्ना टाइगर रिजर्व का एक ऐसा ही डर और रोमांच से भरा शानदार वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

सुबह जब पर्यटक जिप्सियों में सवार होकर पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहुंचे, तो कुछ ही दूरी पर एक बाघ नजर आया, जिसे पर्यटक आनंदित होकर देखने लगे।लेकिन, तभी यह बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ने लगा, जिससे पर्यटकों के साथ साथ वाइल्डलाइफ टूरिस्ट, गाइड और जिप्सी चालकों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम होने लगी। बाघ आगे बढ़ रहा था, और टूरिस्टों की जिप्सियां पीछे की ओर पिछल रही थीं। पर्यटकों,गाइडों व ड्राइवरों की धड़कनें बढ़ने लगी थी, तभी यह बाघ रास्ता बदलकर जंगल की ओर बढ़ गया, जिससे पर्यटकों की जान में जान आई।

बता दें कि डर और रोमांच के बीच पर्यटकों ने इस शानदार एवं दुर्लभ नजारे को अपने कैमरों में कैद किया है। पन्ना टाइगर रिजर्व का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।