Relief News : कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ, ₹14.50 कीमत घटी!

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं!

114

Relief News : कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ, ₹14.50 कीमत घटी!

New Year : एलपीजी ग्राहकों के लिए नए साल की पहली सुबह राहत भरी रही। एलपीजी सिलेंडर आज से ₹14. 50 सस्ता हो गया। सिलेंडर के रेट में यह कमी पूरे देश में हुई।।लेकिन, एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में दी गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अब एलपीजी का ये सिलेंडर 1804 रुपए में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था। नवंबर में भी यह 1911.50 रुपये का था। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1 जनवरी से 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।

IMG 20250101 WA0050

घरेलू सिलेंडर की कीमत में कमी नहीं

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में साल 2025 के पहले दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। पटना में आज भी यह 892.50 रुपये का मिल रहा है। वहीं, दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज एक दिसंबर को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

1 दिसंबर 1818.50

1 नवंबर 1802

1 अक्टूबर 1740

1 सितंबर 1691.50

1 अगस्त 1652.50

1 जुलाई 1646.00

1 जून 1676.00

1 मई 1745.50

1 अप्रैल 1764.50

1 मार्च 1795.00

1 फरवरी 1769.50

1 जनवरी 1755.50