IAS Transfer: UP में 46 IAS अधिकारियों का तबादला, ACS दीपक कुमार गृह विभाग से हटाए गए, CM के PS संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार 

224
IAS Transfer in AP

IAS Transfer: UP में 46 IAS अधिकारियों का तबादला, ACS दीपक कुमार गृह विभाग से हटाए गए, CM के PS संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार 

 

लखनऊ: IAS Transfer: UP में 46 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। जारी आदेश के अनुसार ACS दीपक कुमार को गृह विभाग से हटा दिया गया है। CM के PS संजय प्रसाद को वर्तमान दायित्व के साथ-साथ गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस फेरबदल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संजय प्रसाद (IAS:1995) की प्रमुख सचिव, गृह के पद पर वापसी है, जहां वे अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ गृह, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता सहित कई महत्वपूर्ण विभागों की कमान संभालेंगे।

प्रसाद पहले से ही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ-साथ प्रोटोकॉल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं।

 *यहां देखिए पूरी तबादला सूची*

IMG 20250103 WA0076

IMG 20250103 WA0075

IMG 20250103 WA0074

IMG 20250103 WA0073