Amitabh Bachchan ने रात को तीन बजे इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट,एक पारसी एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू —-ये तस्वीर सब कह रही है!

180

Amitabh Bachchanने रात को तीन बजे इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट,एक पारसी एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू —-ये तस्वीर सब कह रही है!

अमिताभ बच्चन ने आधी रात में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने पिछले कुछ समय में गुजर चुके हस्तियों की फोटो शेयर की और इसके साथ जो कैप्शन लिखा हैसबका दिल छू रहा है। लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर लोगों का ध्यान इसपर पहले क्यों नहीं गया।

अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, वैसे तो हाल में गुजरे देश के सम्मानित हस्तियों की है लेकिन इसके साथ जो सीख उन्होंने दी है वो लोगों के दिलों को छू रही है। ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें दिवंगत बिजनेसमैन रतन टाटा, फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, तबला वादक जाकिर हुसैन और पूर्वप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फोटो है। इन सभी सितारों ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कहा है। इस पोस्ट में नई बाद वो है जो उन्होंने फोटो के साथ लिखा है।

 

‘एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का 2024 में निधन’इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘ये तस्वीर सब कह रही है।’ दरअसल इस तस्वीर में दिवंगत रतन टाटा, श्याम बेनेगल, जाकिर हुसैन और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फोटो है और इसी के ऊपर एर नोट शेयर किया गया है। इसपर लिखा है, ‘एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का 2024 में निधन हो गया और पूरा देश शोक में डूबा और उन्हें सिर्फ एक भारतीय के रूप में याद किया।’

बिग बी ने ये पोस्ट रात के करीब 3 बजे शेयर किया, जिसकी लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक ने कहा, ‘आज आपके विचारों से बहुत प्रभावित हुआ, आपको भारत का राष्ट्रपति होना चाहिए था, आपके स्वास्थ्य, खुशी और हार्दिक शांति की कामना करते हैं।’

Mouni Roy: मौनी रॉय धड़ाम से गिरीं, न्यू ईयर पार्टी से लौटते वक्त लड़खड़ाईं, पति सूरज और दोस्त दिशा पाटनी ने संभाला