Demonstration Turned Violent : पीथमपुर में प्रदर्शनकारी भड़के, आत्मदाह की कोशिश की गई!    

कलेक्टर और एसपी ने कानून हाथ में न लेने की अपील की, कहा कि सबकी बात सुनी जाएगी!

189

Demonstration Turned Violent : पीथमपुर में प्रदर्शनकारी भड़के, आत्मदाह की कोशिश की गई!    

Pithampur (Dhar) : यूनियन कार्बाइड के भोपाल से 40 साल बाद पीथमपुर भेजे गए 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को जलाने का यहां विरोध शुरू गया। आंदोलनकारी राजकुमार रघुवंशी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पास ही में खड़ा राजू पटेल भी आग की चपेट में आया। दोनों को चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया गया।

इस घटना से भड़के आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। जबकि, बस स्टैंड पर चल रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया गया। यहां मौजूद महिलाओं ने चूड़ियां इकट्‌ठा कर जनप्रतिनिधियों को भेजने की बात कही है।

पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य भी दिल्ली से लौटकर प्रदर्शन स्थल पहुंच गए हैं। वहीं, गुरुवार से अनशन पर बैठे किसान संदीप रघुवंशी ने कहा है कि जहरीला कचरा यहां से वापस जाने तक अनशन जारी रहेगा। यहां प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पीथमपुर में महिलाएं अपनी चूड़ियां उतारकर इकट्ठा कर रही हैं। इन्हें जनप्रतिनिधियों को भेजेंगी। याचिकाकर्ता वकील बाबूलाल नागर ने कचरे के दुष्प्रभाव पर मुख्यमंत्री को बहस करने की चुनौती दी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं।

एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर और धार एडिशनल एसपी इंद्रजीत बगलवार प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे हैं। एसडीएम गुर्जर ने कहा कि हम लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि कचरे को जलाने की प्रोसेस साइंटिफिक तरीके से हो रही है। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें। इस बीच धार जिले के कलेक्टर और एसपी ने सभी प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था को हाथ में न ले और शांतिपूर्वक रहे।

सभी की बातों को सुना जाएगा : प्रियंक मिश्रा कलेक्टर

यूनियन कार्बाइड का जो कचरा पीथमपुर में है उससे कानून व्यवस्था के विपरीत स्थिति उत्पन्न हुई है। मेरा आप सभी प्रदर्शनकारियों से विशेष आग्रह है कि आप लोग कानून व्यवस्था को हाथ में न लें। प्रशासन आपकी सभी बातो को ध्यान पूर्वक सुनेगा। सबकी बात सुनी जाएगी और आगे भी इसका काम सभी को जानकारी देने के बाद ही होगा। मै आपसे आग्रह करता हूं कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था को हाथ में न लें।

कानून को हाथ में न लेने की अपील : एसपी

एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी निवासियों से और खासकर पीथमपुर के रहवासियों से कहा कि मैं यह आग्रह करना चाहता हूँ कि यूनियन कार्बाइड का जो कचरा पीथमपुर लाया गया है, इस संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। मप्र सरकार कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाने जा रही कि आम जनता को कोई नुकसान हो। साइंटिफिक तरीके से इसकी जांच की गई है। जांच करने बाद ही इसे लाया गया। मैं आप सभी को यह भी बताना चाहता हूं कि जो भी आगे कदम उठाया जाएगा वह आप सभी को बताकर ही उठाया जाएगा। मेरा आग्रह है आप लोग कानून को हाथ में न लें। कलेक्टर साहब और हम मौके पर है आप सबकी बात सुनने को तैयार है सारी बात आपको बताकर कन्वेंस किया जाएगा।