CE’s Transfer: PWD में 3 चीफ इंजीनियरों के तबादले

431
Transfer in RD

CE’s Transfer: PWD में 3 चीफ इंजीनियरों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन लोक निर्माण विभाग ने आज 3 प्रभारी चीफ इंजीनियरों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

सागर के प्रभारी मुख्य अभियंता आर एल वर्मा को अब जबलपुर का मुख्य अभियंता बनाया गया है। जबलपुर के प्रभारी चीफ इंजीनियर एस सी वर्मा को रीवा का प्रभारी चीफ इंजीनियर बनाया गया है।

जिले सिंह बघेल प्रभारी मुख्य अभियंता रीवा को अब अधीक्षण यंत्री कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल पदस्थ किया गया है।

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 01 03 at 19.55.49