Opportunity in Disaster: निरमा साबुन से भरा ट्रक पलटा, लोगों ने मचा दी लूट, उठाकर ले गये साबुन और डिटर्जेंट

मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक और माल की सुरक्षार्थ लगाई फ़ोर्स

290

Opportunity in Disaster: निरमा साबुन से भरा ट्रक पलटा, लोगों ने मचा दी लूट, उठाकर ले गये साबुन और डिटर्जेंट

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आपदा में अवसर का मामला सामने आया है जहां लोगों ने लूट मचा दी है। और यहां सड़क पर पड़ा सामान लूटकर ले जाने लगे। जहां इस मामले के फोटो-वीडियो सामने आये हैं।

*●यह है पूरा मामला..* 

जानकारी के मुताबिक जिले के पन्ना-अमानगंज रोड अंतर्गत आने वाले इटवां मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक जो कि बाथ सोप और डिटर्जेंट से भरा था जो अनियंत्रित होकर कर पलट गया और उसमें भरा पूरा माल (साबुन और डिटर्जेंट) बिखर गया। इस हादसे में किसी तरह ट्रक ड्राईवर और क्लींजर/हेल्पर की जान बच सकी।

हादसे के बाद राहगीरो एवं आस-पास लोग मौके पर पहुंच गये फिर क्या था बिखरे पड़े डिटर्जेंट और साबुन की लूट करने लगे। देखते ही देखते वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और भीड़ सड़क पर पड़े डिटर्जेंट साबुन, पैकेट, बोरियां भर-भरकर लूटकर ले जाने लगे।

*●लूट को रोका अब पुलिस तैनात..* 

घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सम्हाला लोगों को सामान ले जाने से रोका और सुरक्षार्थ पुलिस टीम को तैनात कर दिया है। वहीं हादसे में घायल ड्राईवर और क्लींजर को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका ईलाज चल रहा है। पुलिस मामले के8 जजांच और कार्यवाही में जुट गई है।

*●पहले भी मची थी तेल की लूट..* 

लोगों की मानें तो इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकीं हैं जब लोग इस तरह पराई अमानत को लूटने लगते हैं।

बता दें कि कुछ महीनों पूर्व ही एक डीजल तेल से भरा टैंकर इसी मार्ग में पलट गया था, जिसके बाद वहां तेल की लूट मच गई थी और लोग तेल को लूटकर ले गये थे।

इन घटनाओं से प्रतीत होता है कि लोग आपदा में अवसर ढूंढ ही लेते हैं और लूट खसोट करने लगते हैं।