China Drone in Central Jail: तकनीकी टीम की जांच जारी, आसपास के CCTV की फुटेज खंगाल रही पुलिस

114

China Drone in Central Jail: तकनीकी टीम की जांच जारी, आसपास के CCTV की फुटेज खंगाल रही पुलिस

भोपाल. राजधानी के करोद इलाके में स्थित सेन्ट्रल जेल परिसर के अंदर मिले एक चीनी ड्रोन के कारण पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69 आतंकवादी बंद हैं, जो अलग-अलग संगठनों से संबंध रखते हैं। ऐसे में ड्रोन मिलने से खलबली मची हुई है। इस मामले में अब जेल मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय की तकनीकी टीम जांच-पड़ताल में जुट गई हैं। यह कैमरा कितनी frequency का है, किस कंपनी का है,कितनी रेंज में काम कर सकता है। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस इस मामले में जेल परिसर के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि यह ड्रोन किस साइड से उड़कर आया। यह ड्रोन वाकई किसी साजिश के तहत जेल परिसर में आया है या फिर किसी से गलती से यहां गिर गया, इस पर भी जांच जारी है।

कैमरा व फुल चार्ज मिला ड्रोन

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में ब-खंड के पास एक दो मंजिला बिल्डिंग बन रही है। यहां स्थित हनुमान मंदिर के पीछे बुधवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे एक ड्रोन गिरा पाया गया। इस पर सबसे पहले नजर वहां ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी सोनेवाल चौरसिया की पड़ी थी। उसे कब्जे में लेकर चेक किया गया, तो उसमें लगी बैटरी चार्ज पाई गई। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसके साथ ही चालू होने पर इसमें रंग-बिरंगी लाइट भी जलती हैं। जांच के दौरान ड्रोन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

घटना के बारे में डीजीपी, डीजी जेल, अन्य आला अधिकारियों को बता दिया गया है। खुफिया एजेंसियां ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है।