मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न, इंदौर सहित प्रदेशभर के स्वजातीय बंधु बने हिस्सा!
Indore : मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज (जगदीश मंदिर) का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जगदीश मायछ (राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदराबाद) तथा विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी (केबिनेट मंत्री दर्जा) थे। महोत्सव की अध्यक्षता योगेन्द्र सोनी तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सोनी (इंजिनियर) ने की।
इसके साथ ही अखिल भारतीय स्वर्णकार विचार मंच अध्यक्ष बनवारी लाल सोनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय लावट, प्रांतीय कार्यकारिणी महासचिव अनिल मायछ, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा सहायता निधि (इंदौर) के जगदीश सारड़ीवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
प्रदेश स्तरीय इस महोत्सव में इंदौर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के अध्यक्ष मौजूद रहें। महोत्सव को सफल बनाने में महिला समिति की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सचिव अलका सोनी एवं महिला समिति तथा कार्यकारिणी का विशेष योगदान रहा।
महोत्सव में मुख्य रूप से कल्याण समिति भोपाल से ओपी वर्मा, बनवारीलाल सोनी, उज्जैन से राकेश सोनी, रतलाम से रमेश सोनी (पत्रकार), नागदा के मुकेश सोनी, आष्टा से कैलाश सोनी, पोलायकलां से अरविंद सोनी, ब्यावर से सुभाष सोनी, सारंगपुर से गोपाल सोनी, शाजापुर से श्यामलाल सोनी, उन्हेल से ईश्वर सोनी व सुरेश सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर लाल जलोतिया, वरिष्ठ पत्रकार गणेश सोनी, संदीप सोनी , सुरेश सोनी (जमवाल), तथा रतलाम से नवनीत जलोतिया, सुरेश सोनी, गजाधर जांगलवा, राजकुमार बेवाल, मुकेश अग्रोया तथा बड़ी संख्या में समाजजन एवं कई शहरों से महिला अध्यक्ष तथा इंदौर से सिंगर कंचन सोनी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सोनी (हैदराबाद) ने कहा कि जिस प्रकार इंदौर स्वछता में नंबर वन है इसी प्रकार योगेंद्र सोनी भी समाज के वृहद स्तरीय आयोजन करने में नंबर वन पर हैं, वह समाज में एकात्म भाव से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। योगेन्द्र जो भी कार्यक्रम करते हैं उसकी तारीफ मुझे हैदराबाद में सुनने को मिलती हैं। आज मेरा सौभाग्य है कि भाई योगेन्द्र सोनी, युवा अध्यक्ष संजीव सोनी द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम देखने को मिला, मैंने कई सामाजिक कार्यक्रम देखे हैं। लेकिन जगदीश मंदिर मेवाड़ा स्वर्णकार समाज का योगेंद्र सोनी के नेतृत्व में जो आज महोत्सव हुआ है ऐसा मुझे कभी भी देखने को नहीं मिला। मुझे गर्व होता है ऐसे समाज अध्यक्ष योगेंद्र सोनी पर जो अपनी कार्यकारिणी टीम के साथ मिलकर एक शानदार आयोजन को करते हैं जो इतिहास बन जाता है आज का कार्यक्रम भी 2025 का ऐतिहासिक महोत्सव हैं ऐसे कार्य करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है ऐसे काम सिर्फ योगेंद्र सोनी ही कर सकते हैं जिनके दिल में समाज को संगठित करने का और सबको साथ लेकर चलने का जज्बा हैं।
विशेष अतिथि स्वर्णकलाबोर्ड अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दुर्गेश सोनी ने कहा कि स्वर्णकलाबोर्ड का अध्यक्ष मैं समाजजनों के आशीर्वाद से बना हुं और समाजोत्थान संबंधित कार्य करने को कटिबद्ध हुं हर समय, हर पल, मैं समाजजनों के साथ खड़ा हुं हमारा समाज राजनीतिक अस्तित्व में भी पुरजोर से जुड़े और उसका केंद्र व्यवसायिक नगरी इंदौर को रखा जाए।
अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ महाआरती के साथ हुआ तथा उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनन्दन सम्मान-पत्र, खजराना गणेशजी की तस्वीर और दुपट्टा पहनाकर किया गया। श्रीमती रीटा जुगल सोनी द्वारा मातृ-शक्तियों का स्वागत किया गया। आयोजन में जुगल सोनी और उनकी टीम का काफी योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालक राजेश सोनी (सर) तथा आभार ओपी सोनी (इंदौर) वालों ने माना!
*महोत्सव का आकर्षण!*
मैढ़ क्षत्रिय शिक्षा सहायता समिति एवं परमार्थ समिति द्वारा महाराजा अजमीढ़जी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर स्वजातीय बंधुओं से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और बड़ी संख्या में हस्ताक्षर लिए गए।
महोत्सव के समापन पर उपस्थित समाज बंधुओं ने जगदीश भगवान के मुकुट के लिए खुले हाथ चांदी का दान किया वह भी एक इतिहास बना। इस अवसर पर महोत्सव के आयोजक योगेंद्र सोनी ने कहा 2 फरवरी बसंत पंचमी पर 5 जोड़ो से अधिक वर-वधु का निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा।