MLA Annoyed: लाखों खर्च के बाद भी मार्ग की खस्ता हाल देख विधायक नाराज़, अधिकारियों की ली क्लास
खंडवा: खंडवा मूंदी मार्ग की दुर्दशा को लेकर लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है। इस मार्ग पर सफर करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। विभाग कार्य करने का दावा भी कर रहा हे लेकिन सड़क के गड्ढे तक नहीं भर पाया।
लोगों की शिकायत मिलने पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को तत्काल बुलाकर रोड का निरीक्षण किया, जहाँ सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं दिखाई देने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को लताड़ लगाई। अधिकारियों ने बताया कि 40 लाख का मरम्मत कार्य किया जा चुका है। बाकी सुधार कार्य भी शीघ्र किया जाएगा।
हालांकि इस कार्य के लिए 70 लाख रुपए स्वीकृति मिली थी जिसके पेंच वर्क कार्य करना था लेकिन सड़क की स्थिति ज्यादा ही खराब हो गई है। इसमें 40लाख के किए कार्य भी नजर नहीं आ रहे, आए दिन इस मार्ग पर घटना दुर्घटना हो रही हे जबकि खंडवा मूंदी मार्ग की स्वीकृति हो चुकी है। लेकिन टेंडर नहीं हो पाए जिसके चलते विभाग को इस प्रक्रिया तक पेंच वर्क करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही भोपाल प्रवास के दौरान खंडवा विधायक कंचन तनावे ने खंडवा मूंदी रोड़ के टेंडर व कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में मुख्यमंत्री से भेंट की थी।