India vs England T20 Series: भारतीय टीम का ऐलान, सूर्या कप्तान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, 22 जनवरी से T20 सीरीज

185

India vs England T20 Series: भारतीय टीम का ऐलान, सूर्या कप्तान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, 22 जनवरी से T20 सीरीज

 

India vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुन ली गई है. बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा. फिर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी. वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम का चयन नहीं हुआ है.

*शमी की टीम में वापसी* 

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 13 महीने बाद टीम इंडिया में वापस लौट आए हैं. वह चोट के कारण नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद से बाहर थे. वह भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं.

 *शमी ने करवाई थी सर्जरी* 

शमी टखने की चोट के कारण वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं. उन्होंने सर्जरी करवाई और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की. 34 वर्षीय शमी ने रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की और टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेला. हालांकि, घुटने की सूजन के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. शमी नवंबर 2022 के बाद टी20 में खेलेंगे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं.