Air Services Increased in Prayagraj : देश के 25 शहरों से प्रयागराज कुंभ के श्रद्धालुओं के लिए सीधी विमान सेवा!

प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा, इंदौर से भी प्रयागराज के लिए उड़ान!

206

Air Services Increased in Prayagraj : देश के 25 शहरों से प्रयागराज कुंभ के श्रद्धालुओं के लिए सीधी विमान सेवा!

Prayagraj : प्रयागराज एयरपोर्ट को महाकुंभ 2025 के पहले स्नान से पहले नई सौगातें मिली। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से रात की विमान सेवा शुरू हो गई। शुक्रवार रात में पहली बार इंदौर से उड़ान ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा शुरू रहेगी। रात में विमान सेवा शुरू होने के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर ‘कैट टू लाइट’ की शुरुआत हो गई है। साथ ही महाकुंभ को देखते हुए 25 शहरों के लिए विमानों की बुकिंग शुरू हो गई है।

प्रयागराज से इंदौर के लिए हर सोमवार को शाम 7:40 बजे विमान प्रस्थान करेगा और रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगा। 15 जनवरी से नया टर्मिनल शुरू होने के बाद सुविधा और बढ़ जाएगी। अब यहां एक साथ 15 विमान खड़े हो सकते हैं। ऐसे में रात में विमानों के पार्किंग की भी समस्या नहीं आएगी। असल में प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात में विमानों के संचालन का मामला बमरौली एयरफोर्स की वजह से फंसा था। महाकुंभ के पहले सेना ने दिन-रात विमानों के संचालन की अनुमति दे दी। इसके बाद ही विमानन कंपनियों ने अपनी समय सारिणी में रात्रिकालीन विमानों के संचालन के लिए जगह दी।

IMG 20250111 WA0133

अब रात में भी विमान सुविधा

रात में उड़ान भरने वाली उड़ानों में प्रयागराज से दिल्ली के लिए एक विमान रात 7:35 बजे उड़ान भरकर रात 9:25 बजे दिल्ली पहुंचेगा। जयपुर से एक उड़ान शुक्रवार को शाम पांच बजे रवाना होगी और शाम 6:50 बजे यहां आएगी। जबकि, रविवार को प्रयागराज से जयपुर के लिए फ्लाइट शाम 6:45 बजे मिलेगी। भुवनेश्वर से प्रयागराज की फ्लाइट रात रात 11:05 बजे प्रत्येक बुधवार को आएगी और यहां से हर शुक्रवार को शाम साढ़े 7 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी।

गुवाहाटी की फ्लाइट शुक्रवार को शाम 7:10 बजे आएगी। जबकि, यहां से रविवार को रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी। कोलकाता से विमान मंगलवार, गुरुवार को रात 9:40 बजे यहां आएगा और यहां से मंगलवार, गुरुवार को रात 10:05 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा। इसके अलावा कोलकाता के लिए एक अन्य विमान प्रयागराज से हर शुक्रवार को शाम 7:35 बजे उड़ान भरेगा, जबकि कोलकाता की ओर से वह शाम 7:05 बजे प्रयागराज में लैंड करेगा।