Roof Under Construction Collapsed : रेलवे स्टेशन पर बन रही छत गिरी, 40 मजदूर दबे, 23 को निकाला!
Kannoj (UP) : यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब आज शनिवार को अचानक गिर गई। इसमें 40 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के मौके पर मौजूद होने के कारण बचाव अभियान जारी है।
रेलवे स्टेशन हादसे में रेस्क्यू जारी है। अभी तक मलबे से 23 मजदूर निकाले गए, इनमें 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। बाकी दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ बुलाई गई। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जारी है, जल्द ही सभी दबे हुए मजदूर बाहर निकाले जाएंगे। मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
घटना स्थल पर रेलवे और राज्य सरकार की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस घटना में मामूली रूप से घायल मजदूरों को पांच हजार रुपए और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पचास हजार रुपए की राशि दी जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर वीणा सिन्हा और उनकी पूरी टीम घटनास्थल पर शीघ्र पहुंच गई।