पंचकल्याणक महोत्सव में छाई गर्भ कल्याणक की खुशियां!
Ratlam : शहर की सागोद रोड़ पर स्थित ऋषभ-धाम, शौरपुर में चल रहें श्री आदिनाथ कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन पारमार्थिक समिति, तत्व लहर महिला मंडल एवं सकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में चल रहें श्री नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव के दुसरे दिन गर्भकल्याणक की खुशियां मनाई गई।
इस अवसर पर इंद्र सभा एवं राज सभा में बाल तीर्थंकर के गर्भ अवतरण पर तत्व चर्चा का आयोजन कर तीर्थंकर नेमीकुमार का गुणगान किया, सौधर्म इंद्र की आज्ञा से कुबेर ने सुंदर शौरीपुर नगरी की रचना जहां सौधर्म इंद्र द्वारा गर्भकल्याणक की पूजन की गई, इस अवसर पर अष्टकुमारिकाओं सहित सर्वार्थ सिद्धि की बेटियों ने सुंदर मंगलाचरण कर सभी का मन जीत लिया।
दोपहर में नवीन जिनालय की वेदी शुद्धि हेतु जैन स्कूल क्रमांक 2 से विशाल घटयात्रा निकाली गई जो राम मोहल्ला स्थित नवीन जिन मंदिर पहुंची जहां भक्तिभाव पूर्वक वेदी शुद्धि की गई जिसका प्रथम सौभाग्यइंद्रा विजय बड़जात्या परिवार (इंदौर) को प्राप्त हुआ पश्चात पूरे देश से पधारी बहनों ने वेदी शुद्धि की।
संध्या की बच्चों की पाठशाला के बाद जिनेन्द्रभक्ति का आयोजन कर गुरुदेवश्री के सीडी प्रवचनों सहित पंडित विपिन शास्त्री नागपुर, देवेंद्र शास्त्री बिजौलिया, गौरव जैन इंदौर के प्रवचनों का लाभ लिया पश्चात जयपुर से पधारे, मोटिवेशनल स्पीकर एसपी भारिल्ल के श्रीमुख से हें भगवान मेरा कल्याणक कब होगा विषय पर सुंदर उद्बोधन सुनने का लाभ मिला पश्चात माता शिवा देवी एवं अष्टकुमारिकाओं की सुंदर तत्वचर्चा ने सभी का मन जीत लिया।
इस दौरान समाज के जिनेंद्र जैन, सुशील अजमेरा, मुकेश मोठीया, शगुन बडजात्या, प्रमोद पाटनी, मनोज अग्रवाल, अर्पण गंगवाल, संजय गोधा , रवि मोठिया, कमलेश पापरीवाल, मेघना बड़जात्या, अनु अजमेरा सहित समाजजन मौजूद थे।
आज मनेगा जन्मकल्याणक महोत्सव!
समाज अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, उपाध्यक्ष कीर्ति बडजात्या, महोत्सव मीडिया प्रभारी राकेश पोरवाल व दीपक राज जैन ने बताया कि आज तृतीय दिवस पौष शुक्ल चतुर्दशी रविवार 12 जनवरी के शुभ दिन जन्मकल्याणक महामहोत्सव मनाया जाएगा, जिसका शुभारंभ प्रातः 6 बजे मंगलाचरण प्रभात मंगल गीत से होगा पश्चात शांति जाप, श्री जिनेन्द्र पूजन, मंगल प्रवचन एवं 9 बजे से इंद्र सभा एवं राज सभा में जन्मकल्याणक की खुशियां मनाई जावेगी जिसमें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सहित अन्य विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होंगे पश्चात 11 बजे से स्वामी वात्सल्य सकल जैन समाज श्रीसंघ णमोकार-मंत्र आराधकों एवं आमंत्रित अतिथियों का 12 बजे से जन्मकल्याणक शौभायात्रा प्रतिष्ठा मंडप से पाण्डुक शिला स्थल श्री श्वेतांबर मंदिर बड़ा सागोद तक जहां 1008 कलशों से बाल तीर्थंकर का जन्माअभिषेक, पूजन कर वापस प्रतिष्ठा मंडप आगमन, 4 बजे से तांडव नृत्य सौधर्म इंद्र द्वारा, संध्या की बेला 6 बजे से बालकक्षा, जिनेन्द्रभक्ति, मंगलप्रवचन एवं रात्रि 8 बजे से पालना-झुलन का कार्यक्रम होगा। पश्चात देश विदेश के राजा-रानियों द्वारा भेंट, 22 कलशों से भवाईनृत्य श्रीमती सीमा विनय पाटनी (मुंबई) द्वारा एवं रत्नत्रय तीर्थ ध्रुवधाम (बांसवाड़ा) के विद्यार्थियों द्वारा जन्मकल्याणक पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी!