कार में मिली लाश, मामला संदिग्ध, मृतक के 2 दोस्त हिरासत में!

215
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

कार में मिली लाश, मामला संदिग्ध, मृतक के 2 दोस्त हिरासत में!

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के नौगांव में एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने का मामला सामने आया है। जहां मृतक की पहचान नौगांव के वार्ड नं 15 के रहने वाले मनीष जाटव के रूप में हुई है।

घटना और मामले की जानकारी लगने पर नोगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

IMG 20250114 WA0081

पता चला है कि मृतक की कार देर रात को तिदनी रोड पर बने पेट्रोल पंप के पास देखी गई थी। जो काफी देर तक पेट्रोल पंप पर खड़ी रही जिसकी संदिग्धता को देखते हुए पेट्रोल पंप पर मौजूद व्यक्ति ने पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंची जी अब जांच और कार्यवाही में जुट गई है।

फिलहाल पुलिस ने 2 संदिग्ध जो कि मृतक के दोस्त बताये जा रहे हैं,को हिरासत में लिया है।