Cyber Thugs Caught : महिला से ₹1.60 करोड़ की डिजिटल ठगी में क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को पकड़ा!

138

Cyber Thugs Caught : महिला से ₹1.60 करोड़ की डिजिटल ठगी में क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को पकड़ा!

पुलिस पहले भी सूरत, तेलंगाना और यूपी से दर्जनभर साइबर बदमाशों को पकड़ चुकी!

Indore : यहां के एक बड़े उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर ₹1.60 करोड़ की ठगी करने वाले दो और आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने सिवनी से गिरफ्तार किया। इस मामले में पहले भी पुलिस एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पुलिस इस मामले की तह तक पहुंची है।

उद्योगपति की बहू, जो शेयर कारोबार करती है, उसे कुछ पहले एक पार्सल में ड्रग्स का झांसा देकर बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। उसे एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट कर लोन, एफडी और सोना गिरवी रखवाकर एक करोड़ 60 लाख की ठगी की गई।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कुछ खाते ब्लॉक करवाकर लाखों रुपए फ्रीज करवा दिए थे। यह ठगी का पैसा सात राज्यों के दर्जनों खातों में ट्रांसफर करवाया गया था। इस मामले को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गंभीरता से लिया और सूरत, तेलंगाना, यूपी सहित कई राज्यों से एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में लाखों रुपए सिवनी के दो लोगों के खाते में गए थे, जो जांच में सामने आया था। क्राइम ब्रांच की टीम वहां भेजी गई थी। टीम ने वहां छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया।