DM बाथम ने रेडक्रास की गतिविधियों के बारे में पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों से की चर्चा! 

बंद पडी एम्बुलेंस होगी शुरू, दुकानों का होगा सुव्यवस्थित संचालन !

36

DM बाथम ने रेडक्रास की गतिविधियों के बारे में पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों से की चर्चा! 

Ratlam : जिला रेडक्रास की गतिविधियों के बारे में कलेक्टर राजेश बाथम ने बैठक आयोजित कर पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों से चर्चा करते हुए उनके सुझाव लिए। बैठक में अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, मनोहर पोरवाल, सुशील मूणत, शरद जोशी, नीरज बरमेचा, डा. निर्मल मेहता, प्रवीण वोहरा, राजेश रांका, मोहित शुक्ला, डाक्टर सुलोचना शर्मा, श्रीदुबे आदि उपस्थित थे।

IMG 20250115 WA0135

बैठक में जिला रेडक्रास की संभावित गतिविधियों के आयोजन पर कलेक्टर द्वारा चर्चा करते हुए सुझाव लिए गए। इस दौरान रेडक्रास की बंद पडी एम्बुलेस को पुनः चालू करने, रेडक्रास की दुकानों के सुव्यवस्थित संचालन, उनके आय-व्यय, रेडक्रास की बैंकों में जमा राशि, लेन-देन आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर बाथम ने कहा कि पूर्व सदस्यों के सुझावों पर आगामी गतिविधियां एवं कार्य-कलापों के लिए रुपरेखा निर्धारित करने पर विचार किया जाएगा। रेडक्रास के उद्देश्यों के अनुरुप कार्य करने हेतु कार्ययोजना बनाई जाएगी।