Lokayukt Trap : किसान से बिजली कनेक्शन के नाम पर ₹6 हजार मांगने वाला JE और बाबू को लोकायुक्त ने पकड़ा!

किसान पर बिजली चोरी का झूठा केस बनाकर दबाव भी बनाया गया!

147

Lokayukt Trap : किसान से बिजली कनेक्शन के नाम पर ₹6 हजार मांगने वाला JE और बाबू को लोकायुक्त ने पकड़ा!

Chindwara : लोकायुक्त ने बुधवार को यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर और सहायक ग्रेड-3 बाबू को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों ने एक किसान से परमानेंट कनेक्शन के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी। किसान पर दबाव बनाने के लिए पहले उसके खिलाफ बिजली चोरी का झूठा केस भी बनाया गया था।

मोहखेड़ चौकी निवासी जगदेव डोंगरे ने बताया कि उसने अपने खेत में बोरवेल करवाया है। इसमें 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए पिछले साल दिसंबर में विद्युत वितरण केंद्र उमरानाला में दस्तावेज सहित आवेदन दिया। लेकिन, 27 दिसंबर को विद्युत विभाग उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गजानंद कडू ने स्थाई कनेक्शन न देकर बिजली चोरी का मामला बना दिया।

जूनियर इंजीनियर ने किसान को 30 हजार रुपए की पेनल्टी लगा दी और 5 एचपी पंप के स्थाई कनेक्शन के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मोल भाव करने के बाद रिश्वतखोर अफसर 6 हजार रुपए में मान गया। आवेदक किसान ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी से कर दी। लोकायुक्त टीम ने इसकी जांच की और सत्यता पाए जाने के बाद भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।

जूनियर इंजीनियर जैसे ही किसान से 6 हजार रुपए लेने ऑफिस पहुंचा, लोकायुक्त अधिकारियों ने छापा मारकर गजानन कडू और बाबू पुनाराम कड़वेकर को रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।