Historical Temple: पुरातत्व विभाग को खुदाई में जमीन के अंदर मिला ऐतिहासिक मंदिर!

605

Historical Temple: पुरातत्व विभाग को खुदाई में जमीन के अंदर मिला ऐतिहासिक मंदिर!

दमोह: दमोह जिले में तेंदूखेड़ा मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सिद्ध क्षेत्र दोनी में चल रही खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

इस खुदाई के दौरान एक ऐतिहासिक मंदिर जमीन के अंदर पाया गया है। मिले मंदिर के अवशेषों की जांच पुरातत्व विभाग कर रहा है कि यह मंदिर कितना पुराना है और इसका निर्माण किसने करवाया था।
यह ऐतिहासिक मंदिर मिट्टी के टीले के नीचे दबा हुआ था।
पुरातत्व विभाग की आगे जांच चल रही है।

इस मंदिर में शिवलिंग, जलाधारी और नागदेव की पाषाण प्रतिमाएं पाई गई है। यहां प्राचीन भग्नावशेष मिलने से दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। अब स्थानीय लोग मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं।