
Teacher Attacked in School : निजी जमीन पर सरकारी स्कूल का विवाद, स्कूल में शिक्षक की हत्या की कोशिश, हालत गंभीर!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Gandhwani (Dhar) : चुनड़ीपुरा में दिनदहाड़े शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक रमेश भंवर पिता मोहनसिंह की स्कूल मे हत्या की कोशिश की गई। आरोपी संजय पिता सागरसिंह मौर्य ने कुल्हाड़ी से शिक्षक पर चार वार किए। जो शिक्षक के बांए हाथ, बांए पैर (घुटने), बांए कंधे और सिर पर लगे हैं। सिर पर गंभीर चोट आई है। गाँव के बीच मे स्कूल होने से गाँव के लोग हमले के वक्त स्कूल के पास इकट्ठा हो गए थे, पर किसी ने मदद नहीं की। सभी तमाशबीन बने रहे। घटना का मुख्य कारण आरोपी की जमीन पर सरकारी स्कूल बना होना बताया जा रहा है। स्कूल को आरोपी अपनी जमीन पर होने का कहकर उसे हटाने को कह रहा था।
इस घटना से पहले 23 दिसंबर को आरोपी के दादा गुलसिंह ने भी शिक्षक को अपने घर बुलाकर धमकी दी थी कि अगर यह स्कूल यहां से नहीं हटाया तो मैं तेरे को मार दूंगा। इस धमकी से घबराकर शिक्षक ने शिक्षा विभाग मे संकुल प्रभारी को सूचित किया था और ट्रांसफर की भी मांग की थी। लेकिन, संकुल प्रभारी ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और न वरिष्ठ अधिकारियों सूचना दी।
शिक्षक रमेश के साथ अतिथि शिक्षक कविता मौर्य निवासी चुनड़ीपुरा भी स्कूल मे कार्यरत है जो मौके पर मौजूद थी। उसने छुड़ाने की कोशिश की तो मौका देखकर जैसे तैसे शिक्षक दरवाजे से बाहर आकर भागे। मौका देखकर आरोपी को अंदर कैद कर दिया साथ ही शिक्षिका कविता भी अंदर ही स्कूल मे कैद हो गई। अधमरी हालात में शिक्षक ने खुद को बचाने के लिए स्कूल से मुख्य सड़क की ओर भागे और लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे। पर, किसी ने मदद नहीं की। तभी एक लड़का गंधवानी अस्पताल तक ले जाने को राजी हुआ और मोटर साइकिल पर गंधवानी अस्पताल पहुंचाया।
घाव गंभीर होने से खून बहुत ज्यादा बह गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गंधवानी शासकीय अस्पताल में ड्रेसिंग कर उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से धार के लिए रेफर कर दिया गया। फ़िलहाल शिक्षक आईसीयू में भर्ती है और हालत गंभीर है। थाना प्रभारी पुलिस प्रशासन के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की जाँच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
23 दिसंबर को आरोपी के दादा ने भी दी थी धमकी
आरोपी संजय मौर्य के दादा गुलसिंह पिता तेरसिंह निवासी चुनड़ीपुरा ने 23 दिसंबर को शिक्षक रमेश भंवर को बात करने का बोलकर अपने घर ले जाकर कहा था कि मेरी जमीन से स्कूल हटा लेना, नहीं तो तेरे को जान से मार दूंगा। इस धमकी की सूचना शिक्षक ने अपने शिक्षा विभाग में संकुल प्रभारी को भी दी थी, पर उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगी। शिक्षा विभाग को जिस मामले को गंभीरता दिखानी चाहिए थी और वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को अवगत कराना चाहिए था, उन्होंने अनदेखा कर दिया। जिसका ख़ामियाजा शिक्षक को चुकाना पड़ा।
बड़े भाई पर भी हुआ था जानलेवा हमला
10 जुलाई 2024 को शिक्षक के बड़े भाई थानसिंह पर भी गांव मे ही जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनके जबड़े मे 5 फ्रैक्चर आये थे और तीन पसलिया टूट गयी थी। और अब 6-7 महीने के अंदर ही अब ये घटना होने से पूरा परिवार सहमा हुआ है। शिक्षक और उनके बड़े भाई थानसिंह के साथ संयुक्त परिवार मे रहते है। शिक्षक की तीन छोटी लड़किया है और थानसिंह के तीन लड़के है व एक बहू है जो पढ़ाई के लिए गांव से बाहर रहते हैं। घर पर शिक्षक उनकी पत्नी एक लड़की और साथ ही भाई थानसिंह व भाभी ही रहते है। जो अब प्रशासन से कार्यवाही और मदद की गुहार लगा रहे है।