
‘Bigg Boss-18’ Winner Karanvir Mehra : ‘बिग बॉस-18’ के विनर बने करणवीर मेहरा, ₹50 लाख और ट्रॉफी मिली!
Mumbai : रविवार देर रात ‘बिग बॉस 18’ के ग्रेंड फिनाले में करणवीर मेहरा ने विजेता का खिताब जीत लिया। सलमान खान ने विजेता का एलान किया। फाइनल में करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना पहुंचे थे। करणवीर ने आखिर विवियन को हराकर शो की ट्रॉफी जीत ली। विजेता को ₹50 लाख की प्राइज मनी मिली।
विजेता की घोषणा का इंतजार टीवी के 1.5 करोड़ लाइव दर्शकों को था। ‘बिग बॉस’ के इस सीजन के टॉप-टू प्रतियोगियों में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा रहे। जब फाइनल दो प्रतियोगी बिग बॉस के घर से बाहर निकल रहे थे तो दोनों की आंखों में आंसू देखे गए। दोनों ने भावुक होकर एक दूसरे को गले लगा लिया था।

इस बार के सीजन में 23 कंटेस्टेंट्स ने शो में पार्टिसिपेट किया। जिसमें से फिनाले राउंड तक 6 कंटेस्टेंट पहुंचे। अंत में मुकाबला करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच देखने को मिला जिसमें करणवीर मेहरा ने बाजी मारी। फिनाले तक आए 6 कंटेस्टेंट्स में चुम दरांग, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा रहे। लेकिन जुम और ईशा पहले ही शो से बाहर हो गईं। इसके बाद अविनाश मिश्रा शो से एविक्ट हुए।
दूसरे रनरअप रजत दलाल बने। वे शो के इतना करीब पहुंचकर ट्रॉफी से चूक गए। ये उदासी भी उनके चेहरे पर दिखी। अंत में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच कांटे की जंग देखने को मिली, जिसमें करणवीर मेहरा ने बाजी मार ली।
विजेता को कितना पैसा मिला
बिग बॉस शो पिछले 2 दशक से हर साल आ रहा है। इस शो को काफी पसंद किया जाता है और यूथ के बीच ये काफी लोकप्रिय है। शो की खास बात ये है कि इस शो के विनर को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये भी मिले। बिग बॉस की पिछली ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी के हाथ लगी थी। अब इस बार ये ट्रॉफी करणवीर मेहरा के हाथ लगी।





