

भारत-बांग्लादेश नदी सीमा
बांग्लादेश बॉर्डर से एनके त्रिपाठी की विशेष रिपोर्ट
मैंने और लक्ष्मी ने भारत-बांग्लादेश की नदी सीमा का भ्रमण किया। यह नदी इच्छामती है और अंतरराष्ट्रीय सीमा इस नदी के बीच से गुजरती है। यह स्थान उत्तर 24 परगना जिले में टाकी है, जो कलकत्ता से लगभग 70 किमी और बशीरहाट से 14 किमी दूर है। यह एक पर्यटन स्थल भी है।
चित्र में लॉंच से दिख रहा नदी का दूसरा किनारा बांग्लादेश का सातखीरा जिला है।चित्र में दिख रहीं हट बीएसएफ की आउटपोस्टों में से एक है, जो सीमा की चौकसी कर रहे हैं। बांग्लादेश के झंडे के साथ एक छोटी सी नाव के पास से भी मैं निकला।