Free Fire Game : ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 11वीं के छात्र ने ट्रेन की पटरी पर जान दी!

परिवार का कहना है कि दिनभर 'फ्री फायर गेम' खेलता और सभी टास्क भी पूरे करता!

357

Free Fire Game : ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 11वीं के छात्र ने ट्रेन की पटरी पर जान दी!

 

Bhopal : ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में एक और जान चली गई। कुर्बान होने की चर्चा सामने आई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। मामला भोपाल का है, जहां 11वीं के एक स्टूडेंट का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिवार का कहना है कि दिनभर फ्री फायर गेम खेलता रहता था। गेम के सभी टास्क भी पूरे करता था। ऐसे में परिवार को शक है कि बच्चे की जान गेम के किसी टास्क को पूरा करने के चक्कर में गई है।

11वीं कक्षा के जिस छात्र की मौत हुई है, उसका नाम मृत्युंजय शर्मा है। मृत्युंजय की डेड बॉडी छोला मंदिर इलाके से बरामद हुई। वह भानपुर मल्टी का रहने वाला था और दिनभर फ्री फायर’ ऑनलाइन गेम खेलता था। इसके अलावा वो ऑनलाइन गेम में मिलने वाले टास्क भी पूरे करता था।

रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल

परिजनों को अंदेशा है कि ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए ही वह ट्रेन की पटरी पर गया होगा, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। बच्चे की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है। बहन के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

मृतक की मां और बहन सुंदरकांड के कार्यक्रम में गई 

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात, मृतुंजय शर्मा की मां और बहन रिश्तेदारों के घर सुंदरकांड कार्यक्रम में गईं थी और पिता ऑटो लेकर बाहर गए थे। तभी पुलिस ने सूचना दी कि मृत्युंजय ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। शुरुआती जांच से यह संकेत मिलते हैं कि मृत्युंजय किसी ऑनलाइन गेमिंग टास्क को पूरा करने के प्रयास में ट्रेन के सामने पटरी पर गया था, जिस कारण उसकी दुखद मृत्यु हुई। छोला मंदिर थाना पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।