
Constable’s Application for Mahakumbh Bath : कांस्टेबल ने महाकुंभ में स्नान के लिए ASP को भावुक आवेदन दिया, जिसे मंजूर भी किया!
Jaipur : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर लोगों की भावनाएं किस हद तक प्रबल है, इस बात का अंदाजा जयपुर (ग्रामीण) के एक पुलिस कांस्टेबल के आवेदन से स्पष्ट होता है। इस कांस्टेबल को महाकुंभ में स्नान करने जाना है, पर उसे छुट्टी मिलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन, उसने जिस तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) यातायात जयपुर (ग्रामीण) को आवेदन लिखा उसके बाद उसके अफसर भी उसे छुट्टी देने से अपने आप को नहीं रोक सके।
महाकुंभ में शामिल होने के लिए एक पुलिस कांस्टेबल का छुट्टी के लिए एएसपी को लिखा गया भावुक प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल गया। लोगों ने इसे मजे लेकर पढ़ा और वायरल किया। लेकिन, एएसपी ने कांस्टेबल की भावनाओं को समझते हुए उसका आवेदन स्वीकार कर 3 दिन की छुट्टी दे दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए आवेदन में कांस्टेबल जयसिंह मूंड ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात (हाईवे) जयपुर ग्रामीण को प्रार्थना पत्र देकर आग्रह किया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए उसे तीन दिन का अवकाश दिया जाए और अनुमति प्रदान की जाए। उसके जन्म जन्मांतर के पापों को काटने का ऐसा अवसर दोबारा जीवन में नहीं मिलेगा।

कांस्टेबल ने लिखा कि ऐसा संयोग आगामी 144 साल बाद ही बनेगा। इसलिए कुंभ में जाने की अनुमति दी जाए। एएसपी ने कांस्टेबल की भावनाओं तथा भावुकता को समझते हुए प्रार्थना पत्र स्वीकार कर अवकाश की अनुमति भी प्रदान कर दी है।
एएसपी यातायात ( हाईवे) जयपुर (ग्रामीण) बृजमोहन शर्मा ने कहा कि कांस्टेबल द्वारा महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रार्थना पत्र मिला था। जिस पर उसे तीन दिन की छुट्टी दे दी गई है। एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी नहीं है।





