
RTO में 4 दिनों से सर्वर डाउन,ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के रिन्यूवल-ट्रांसफर का काम अटका
भोपाल:क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में आवेदकों को लगातार परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बीते चार दिनों से सर्वर डाउन होने की वजह से भोपाल आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट लाइसेंस, वाहनों के ट्रांसफर और रिन्यूवल के काम नहीं हो पा रहे हैं। सर्वर डाउन होने की वजह से आरटीओ परिसर आने वाले और आॅनलाइन आवेदन करने वाले सैकड़ों आवेदक परेशान हो रहे हैं। वहीं, चार दिनों में करीब 1500 से ज्यादा आवेदन पेडिंग हो गए हैं। आज सप्ताह का आखिरी दिन वर्किंग है। आज यदि सर्वर सही नहीं हुआ, तो फिर सीधे आवेदकों के काम सोमवार को हो पाएंगे।
बताया जा रहा है कि एनआईसी के पोर्टल सारथी परिवहन का सर्वर डाउन चल रहा है, इससे कियोस्क सेंटर सहित स्वयं आॅनलाइन तरीके से काम करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। भोपाल आरटीओ में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण काम पूरी तरह से बंद रहा। राजधानी में रोजाना 200 से 250 लर्निंग लाइसेंस, 300 से अधिक परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, 200 से अधिक वाहनों के रिन्यूवल और ट्रांसफर के लिए लोग आवेदन करते हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने से यह परेशानी लगातार बढ़ गई है। हालांकि सर्वर डाउन होने की वजह से भोपाल के स्थानीय अधिकारी एनआईसी विभाग से लगातार संपर्क में है, लेकिन उनकी परेशानी कम नहीं हो पा रही हैं।





