
BJP President Election: 10 दिन में 59 जिला अध्यक्ष चुने गए लेकिन इंदौर शहर, ग्रामीण और निवाडी का पेंच नहीं सुलझ रहा!
भोपाल:इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण और निवाडी जिले के अध्यक्ष को लेकर वहां के नेताओं के बीच एक राय नहीं होने के चलते अब तक यहां के जिला अध्यक्ष का चयन नहीं हो सका। जबकि पिछले दस दिनों में भाजपा ने अपने संगठन के 62 में से 59 जिलों के अध्यक्ष तय कर लिए और उनकी घोषणा कर दी। इन तीनों जिलों के नेताओं के चलते यहां पर संगठन जल्द ही सभी को एकराय कर जिला अध्यक्ष की घोषणा कर सकता है।
शुक्रवार को भाजपा ने छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के अध्यक्ष की घोषणा कर दी। इससे पहले 16 जनवरी तक भाजपा ने 56 जिलों के अध्यक्षों की चयन कर दिया था। इसके बाद 18 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के अध्यक्ष की घोषणा की गई। टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष के ऐलान के 6 दिन तक बजे हुए पांचों जिलों के अध्यक्ष को लेकर विचार विमर्श चलता रहा, लेकिन शुक्रवार तक सहमति छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के अध्यक्ष को लेकर ही बन सकी। रात में दोनों जिलों के अध्यक्ष की घोषणा हुई, लेकिन इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण और निवाडी जिला अध्यक्ष को लेकर कोई निर्णय संगठन स्तर पर नहीं हो सका।
इंदौर में यहां के वरिष्ठ नेताओं के बीच में एकराय बनाने में संगठन एवं चुनाव अधिकारी जुटे हुए हैं। यहां पर इंदौर ग्रामीण और इंदौर शहर संगठन के दोनों ही जिलों में पार्टी कोई विवाद नहीं चाहती है, इसके चलते वह सभी की राय अनुसार यहां पर फैसला लेगी। यहां पर वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक मालिनी गौड़ के साथ ही अन्य नेताओं को पार्टी साधने का काम करेगी, ऐसी स्थिति में इन सभी नेताओं से एक बार फिर से जिला चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक बातचीत करेंगे। इसके बाद यहां के जिला अध्यक्ष को लेकर फैसला लिया जाएगा। वहीं निवाडी में अब नया पेंच फंस गया है, यहां पर विधायक अनिल जैन अपने करीबी को जिला अध्यक्ष बनाने को लेकर अड़ गए हैं। वे यहां से संजय नकीब को जिला अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। वहीं पूर्व विधायक सुनील नायक के भाई गनेशी नायक भी पूरी ताकत के साथ यहां पर अध्यक्ष बनने के प्रयास में हैं, उनकी दो दिन पहले मुख्यमंत्री से भी मुलाकात हुई। वहीं संजय नकीब शुक्रवार को प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री से मिले।