भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में आंगनवाड़ी कार्यक्रम की भी समीक्षा की।
उन्होंने विधायकों, सांसदों, अन्य जनप्रतिनिधियों को एक आंगनवाड़ी गोद लेने के लिए अनुरोध किया। सीएम शिवराज ने समस्त कलेक्टर्स को भी एक-एक आंगनवाड़ी गोद लेने का कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी को व्यवस्थित करना है इसके लिए महीने में कम से कम 1 बार उसका अवलोकन करना चाहिए।
शिवराज ने कहा कि जनभागीदारी मॉडल से हमने आश्चर्यजनक काम किये हैं।
अगर हम यह मैसेज समाज में प्रभावी रूप से पहुँचायें, तो आंगनवाड़ियों का कायाकल्प हो जाएगा।
बताया गया कि प्रदेश में 55 हज़ार लोगों ने आंगनवाड़ी गोद ली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों को जोड़ें और उन्हें क्या काम करना है, बताएँ।