Collector-Commissioner’s Conference- Vaccination Review: जानिए CM किन कलेक्टरों पर हुए नाराज और किनके कार्यों को सराहा

1438

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस में कोविड टीकाकरण, अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और आयुष्मान कार्ड की विस्तार से समीक्षा की और कलेक्टरों से जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने देवास ज़िला प्रशासन द्वारा 15-17 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन का कार्य सही ढंग से न करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने देवास के साथ ही बड़वानी, डिंडौरी, सतना, शाजापुर, रायसेन दिलों का जिक्र करते हुए कहा कि बार-बार बात करने के बाद भी कुछ जगह बहुत कम मात्रा में ICU बेड्स अक्रियाशील हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने बड़वानी कलेक्टर को निर्देश दिए कि आईसीयू/एचडीयू बेड्स के कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ एक्शन लें, उसे ब्लैकलिस्ट करें। यह आपराधिक लापरवाही है, उसका पेमेंट भी रोकें।

सीएम ने कहा कि अगर यह लहर भयानक होती, तो कौन ज़िम्मेदारी लेता? सीएम ने शाजापुर के कॉन्ट्रैक्टर को भी ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश वहां के कलेक्टर को दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दतिया ने वैक्सीनेशन का काम बेहतर ढंग से किया है, जिसके लिए जिला प्रशासन को बधाई देता हूँ।

सीएम ने सभी कलेक्टर्स से हाथ जोड़कर वैक्सीनेशन का काम पूरा करने का आग्रह किया और कहा कि एक सप्ताह के बाद हम पुनः इस विषय पर बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन का काम अच्छा किया है, जितना शेष रह गया है, उसका काम एक सप्ताह में पूरा करें।