SIM of Saif’s Attacker : शरीफुल के पास जिस महिला के नाम की सिम, उन दोनों का क्या कनेक्शन!

मुंबई पुलिस अब इस कनेक्शन की गुत्थी को सुलझाने में लगी!

374

SIM of Saif’s Attacker : शरीफुल के पास जिस महिला के नाम की सिम, उन दोनों का क्या कनेक्शन!

Mumbai : सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच का दायरा पश्चिम बंगाल में रहने वाली एक महिला तक पहुंचा। पुलिस ने सोमवार को उससे पूछताछ की है। कहा जा रहा है कि सैफ पर हमले का आरोपी शरीफुल इस्लाम जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था, वह इस महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, इस संबंध में बंगाल से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई।

जिस महिला से पूछताछ की गई है वह राज्य के नादिया जिले की रहने वाली है। पुलिस महिला से पूछताछ के लिए छापरा गांव के अलावा नादिया के ही झिटकाफोटा के बारह अंदुलिया गांव पहुंची थी। पूछताछ के दौरान महिला ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि उसने तीन साल पहले कोलकाता की यात्रा के दौरान मोबाइल फोन खो दिया था।

 

आरोपी के पास सिम कहां से आई

कृष्णनगर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मकवाना मीतकुमार संजयकुमार ने पुष्टि की कि हमले के संबंध में नादिया में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। एजेंसी से बातचीत में पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ने आरोपी को पहचानने से इनकार किया। पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी ने बताया कि महिला ने दावा किया कि कुछ साल पहले जब वह कोलकाता में थी, तो उसका मोबाइल फोन खो गया था। जांच अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी ने महिला के नाम पर पंजीकृत सिम कैसे हासिल किया।

 

कौन है वह महिला, जिसकी सिम मिली

महिला का नाम खुखुमोनी जहांगीर शेख है। अधिकारी ने बताया कि महिला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की रहने वाली है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि महिला चार साल पहले पति के निधन के बाद बारा अंदुलिया के घर से निकल गई थी और छापरा में रहने लगी। साथ ही उसने दूसरी शादी कर ली थी। वह गांव बदलने के दौरान मोबाइल फोन और सिम कार्ड को अपने ही साथ रखी थी।

बातचीत में महिला के पिता ने कहा कि वह छापरा में रहती है। लेकिन, हाल ही में वह रिश्तेदार के साथ झिटकाफोटा इलाके में थी। सुबह मुंबई पुलिस की टीम आई, जिनके साथ स्थानीय पुलिस भी थी। उन्होंने उससे कुछ घंटे पूछताछ की और निकल गए। शाम में टीम दोबारा आई और फिर पूछताछ की।

महिला ने अखबार को बताया कि मेरे पास मेरे पति का फोन चार सालों तक रहा। इसके बाद वह मुझसे खो गया था। एक पुलिस अधिकारी कहना है कि उन्हें ‘100 फीसदी’ भरोसा है कि सैफ पर हमला शरीफुल ने ही किया था। आगे की जांच के लिए पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल जाएगी, जहां शरीफुल बांग्लादेश से आने के बाद रह रहा था।