Secret of Theft Revealed : महंगी घड़ी चुराकर नौकरानी ने पहनकर स्टैटस डाला तो पकड़ाई! 

इस नाबालिग चोर ने 14 लाख का सामान चुराया, मां और प्रेमी को भी दिया!

393

Secret of Theft Revealed : महंगी घड़ी चुराकर नौकरानी ने पहनकर स्टैटस डाला तो पकड़ाई! 

Indore : यहां एक आर्किटेक्ट के घर में हुई लाखों की चोरी का राज खुल गया। उनके घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही ये चोरी की थी। उसने चोरी की घड़ी का फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया, इससे पुलिस को उसका पता चल गया। पुलिस ने नौकरानी, उसकी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का 14 लाख रुपए का सामान भी बरामद कर लिया गया। यह घटना 29 जनवरी की है और तिलक नगर पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया।

शहर के तिलक नगर में रहने वाले आर्किटेक्ट अजय शुक्ला के घर 29 जनवरी को चोरी हुई थी। चोरों ने सोने के आभूषण और महंगी घड़ियां चुराई। शुक्ला ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को पहले से शक था कि चोरी घर के किसी घर के जानकार ने ही की है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके घर एक किशोरी काम करती है।

पुलिस ने उस किशोरी पर नजर रखना शुरू कर दिया। पुलिस ने किशोरी का व्हाट्सएप स्टेटस चेक किया। उसने चोरी की हुई घड़ी के साथ अपनी एक तस्वीर स्टेटस पर लगा रखी थी। इस तस्वीर से पुलिस को सबसे बड़ा सुराग मिला। तिलक नगर थाने के टीआई मनीष लोधा ने बताया कि चोरी का खुलासा व्हाट्सएप स्टेटस की वजह से हो पाया।

नौकरानी की मां के पास भी सामान मिला 

पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया। शुरू में तो वह चोरी से इनकार करती रही। लेकिन, पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो नौकरानी टूट गई और उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने चोरी का सारा सामान अपनी मां माधुरी को दे दिया। पुलिस ने नौकरानी की मां माधुरी के घर छापा मारा। वहां से पुलिस को चोरी के ज़्यादातर जेवर मिल गए। इनमें सोने की चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स और पेंडल शामिल थे। माधुरी ने बताया कि उसकी बेटी ने उसे ये जेवर दिए थे। उसे नहीं पता था कि ये चोरी के हैं।

प्रेमी को दी सोने को चूड़ियां

पुलिस को नौकरानी ने बताया कि उसने कुछ चूड़ियां अपने प्रेमी चंदासिंह को दी। पुलिस ने चंदासिंह के घर भी छापा मारा और चूड़ियां बरामद कर लीं। इस तरह पुलिस ने चोरी का लगभग सारा सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें नाबालिग किशोरी, उसकी मां माधुरी और उसका प्रेमी चंदासिंह शामिल हैं।