Thrilled Viral Video: नन्हें शावक को अपनी पीठ पर बैठा मार्निंग वॉक पर मादा भालू

225

Thrilled Viral Video: नन्हें शावक को अपनी पीठ पर बैठा मार्निंग वॉक पर मादा भालू

 

शहडोल । नन्हें शावक के साथ मार्निंग वॉक पर मादा भालू को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नन्हे शावक को अपने पीठ पर बैठाकर रिहायशी इलाके में सुबह सुबह मादा भालू घूमती दिखाई दे रही है।

रिहायशी इलाके में वन्य जीव भालू को देख क्षेत्र में हलचल हो गई और शावक के साथ भालू को देख लोग रोमांचित हुए।

परिवार के साथ रिहायशी इलाके में घूम रहे भालू को देखने लोगो का हुजूम लग गया। इस रोमांचित पल को स्थानीय लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल किया है।

शावक के साथ मार्निंग वॉक पर निकले भालू के फैमिली का यह वायरल वीडियो जैतपुर वन परिक्षेत्र के बहगढ़ के क्रिकेट मैच ग्राउंड के पास का बताया जा रहा है।

उमरिया के बांधवगढ़ नेशनल पार्क और सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व का क्षेत्र शहडोल जिले के साथ में लगे होने के कारण यहां अक्सर रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणी आते हैं। इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल की चहलकदमी देखी जाती है। वन्य प्राणी अक्सर भोजन की तलाश में जंगल से निकल कर आबादी वाले क्षेत्र में आते है।